Lilli Shriwas Youth Congress: कुरुद की महिला नेता अब करेगी दिल्ली की सियासत!.. जनपद सदस्य लिली श्रीवास युकां की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त.. देखें आदेश

राहुल गांधी सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूरन कुमार के आवास पर गए, जहां आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।

Lilli Shriwas Youth Congress: कुरुद की महिला नेता अब करेगी दिल्ली की सियासत!.. जनपद सदस्य लिली श्रीवास युकां की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त.. देखें आदेश

Lilli Shriwas Youth Congress || Image- India National Congress File

Modified Date: October 14, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: October 14, 2025 1:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लिल्ली श्रीवास को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी
  • यूथ कांग्रेस की नई नियुक्ति घोषित
  • एआईसीसी ने जारी किया नियुक्ति आदेश

Lilli Shriwas Youth Congress: रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के युवा विंग यूथ कांग्रेस ने नई नियुक्तियां की है। पार्टी ने अपने युवा विंग को मजबूती देने और संगठनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए पांच नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

एआईसीसी ने पांच नेताओं को युकां का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। इस सम्बन्ध में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है। इन नियुक्तियों में धमतरी जिले के कुरुद के जनपद सदस्य और कांग्रेस की युवा महिला नेता लिल्ली श्रीवास का भी नाम शामिल है, जिसपर राहुल गाँधी ने अपना भरोसा जताया है। देखें किन नेताओं को बनाया गया युकां का राष्ट्रीय सचिव..

 ⁠

आईपीएस वाई पूरन के परिजनों से मिलें राहुल गांधी

Lilli Shriwas Youth Congress: दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस वाई. पूरन कुमार की खुदकुशी का मामला अब सियासी गलियारों में गूंजने लगा है। दरअसल वाई. पूरन कुमार ने अपनी मौत से एक दिन पहले ही पत्नी अमनीत के नाम वसीयत और आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा था। नोट में उन्होंने हरियाणा डीजीपी सत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया समेत 13 अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और करियर बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वाई. पूरन कुमार के परिजनों ने मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूरन कुमार के आवास पर गए, जहां आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। पूरन को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सालों से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है। ऑफिसर को कमतर करने के लिए, करियर बर्बाद करने के लिए सिस्टम के आधार पर दूसरे ऑफिसर लगातार काम कर रहे हैं। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है क्या मैसेज जा रहे हैं कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हों। अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, आपको कुचला जा सकता है। आपको फेंका जा सकता है और ये हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है।’

READ MORE: एलन मस्क की बड़ी सफलता! रॉकेट स्टारशिप का 11वां टेस्ट कामयाब, क्या अब चांद और मंगल तक पहुंचना होगा आसान?

READ ALSO: रायपुर महापौर मीनल चौबे का जापान दौरा.. UN के मेयर फोरम में करेंगी शिरकत, जानें क्या है सम्मलेन का मकसद..


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown