Liquor-prohibited Bihar continues to cause death due to alcohol! five man death

शराबबंदी वाले बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का मामला! 5 की गई जान, ग्रामीणों में आक्रोश

नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की हो गई।" हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : January 15, 2022/10:06 am IST

पटना। शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने से मौत की खबर मिल रही है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की हो गई।” हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: नर्सिंग कालेजों में प्रदर्शक और सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस वजह से लगाई गई थी याचिका

बता दें कि बिहार में शराब पीने से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है। पिछले साल ही पार्टी में 8-10 की संख्या में लड़कों ने शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई। वहीं एक-एक कर पांच की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला

इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मालूम होगा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश में शराबबंदी का ऐलान किया है। लेकिन बार—बार सामने आ रही घटनाएं सरकार के ऐलान की पोल खोल रही है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना की तीसरी लहर में बसों और ट्रेनों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं, पूरी क्षमता के साथ हो रहा संचालन