Liquor Shop Closed : दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, नवंबर में भी इन तारीखों को नहीं मिलेगी शराब, सरकार ने जारी किया आदेश
दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, Liquor Shop Closed Latest News: Order to Close Liquor Shops Across state on Diwali on 31 October
Liquor Shop Closed | Source : File Photo
नई दिल्लीः Liquor Shop Closed Latest News अगर आप मदिरा के शौकीन हैं और दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको दिवाली के दिन शराब नहीं मिलेगी। दिल्ली सरकार ने इस दिन को ड्राई-डे घोषित किया है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने बीतें दिनों अगले दो महीनों यानी अक्टूबर और नंबर के लिए शुष्क दिवसों की सूची जारी की थी। इस सूची में 31 अक्टूबर भी शामिल है। इसी दीपवाली भी पड़ रही है।
Liquor Shop Closed Latest News दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर में चार दिन और नवंबर में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 31 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा नवंबर महीने की बात करें तो इस महीने दो दिन दिल्ली में शराब बंदी रहेगी। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर शराब बंदी रहेगी। आबकारी विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि इस दिन शराब की दुकानें बंद रखी जाएं। हालांकि अक्टूबर महीने के 3 ड्राई-डे बीत चुके हैं।
एक्साइज विभाग की ओर से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि दिल्ली में शराब की बिक्री को लेकर किसी भी परिवर्तन के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे। ड्राई डे के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के मामले में निवासियों को शराब की सर्विस पर लागू नहीं होगा। ड्राई डे पर लाइसेंसधारी का व्यावसायिक परिसर बंद रखा जायेगा। सभी को इस आदेश का पालन करना होगा।

Facebook



