Liquor Shop Closed: तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, बेचने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
द रहेंगी सभी शराब दुकानें, बेचने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, Liquor Shop Closed Latest News Sharab Dukan Band Daru Dukan Band
Liquor Shop Closed Latest News. Image Source- IBC24
नई दिल्ली। Liquor Shop Closed Latest News देश की राजधानी दिल्ली के कई वार्डों में 30 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली है। वहीं शराब बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। आबकारी विभाग ने आदेश जारी करते हुए 48 घंटे की ड्राई डे घोषित की है। आदेश के अनुसार शुक्रवार शाम 5:30 बजे से रविवार शाम 5:30 बजे तक इन सभी वार्डों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।
Liquor Shop Closed Latest News आबकारी आयुक्त रवि झा ने कहा कि शुक्रवार शाम 5:30 बजे से रविवार शाम 5:30 बजे तक इन सभी वार्डों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इसके अलावा मतगणना वाले दिन 3 दिसंबर को भी 24 घंटे तक शराब की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
किन 12 वार्डों में रहेगी पाबंदी
ड्राई डे का प्रभाव मुंडका, शालीमार बाग, ग्रेटर कैलाश, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कला, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी और विनोद नगर में लागू होगा। चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने सभी दुकानदारों और नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।
इन्हें भी पढ़ें:
- GAIL Share Price: महारत्न कंपनी के शेयर अचानक 6.5% ढहे! अच्छी खबर के बाद भी आखिर बिकवाली क्यो बढ़ी? एक्सपर्ट्स के संकेत चौंका देंगे!
- Silver Price Today: तूफानी स्पीड से भागी चांदी! महज चार दिन में 13,000 की उड़ान, जानिए 1 तोला आज किस कीमत पर पहुंचा?
- Paytm Share Price: ब्रोकरेज का बुलिश मूड! 123% टारगेट बढ़ाने के बाद Paytm के शेयर ने भरी उड़ान, निवेशकों में खुशी का ठिकाना नहीं!

Facebook



