Delhi News: महंगी बोतलों में सस्ती शराब भरते थे शराब दुकान के कर्मचारी, अधिकारियों ने पकड़ा रंगेहाथ, राजधानी के इस इलाके की घटना

Delhi News: महंगी बोतलों में सस्ती शराब भरते थे शराब दुकान के कर्मचारी, अधिकारियों ने पकड़ा रंगेहाथ, राजधानी के इस इलाके की घटना

Delhi News: महंगी बोतलों में सस्ती शराब भरते थे शराब दुकान के कर्मचारी, अधिकारियों ने पकड़ा रंगेहाथ, राजधानी के इस इलाके की घटना

Delhi News

Modified Date: November 2, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: November 2, 2025 10:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नरेला के मॉल में शराब के ठेके पर आबकारी विभाग का छापा
  • कर्मचारियों को महंगी बोतलों में सस्ती शराब और पानी भरते पकड़ा गया
  • मामला दर्ज, ठेका सील और नमूने जांच के लिए भेजे गए

नयी दिल्ली: Delhi News दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने छापे में नरेला के एक मॉल में शराब की एक दुकान के कर्मचारियों को महंगी ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब और पानी मिलाकर भरते हुए पकड़ा गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Delhi News आबकारी विभाग के निरीक्षकों की एक टीम ने सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को नरेला के मॉल में दिल्ली राज्य औद्योगिक अवसंरचना निगम (डीएसआईआईडीसी) के शराब के ठेके पर छापा मारा। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम को दुकान थोड़ी खुली हुई मिली और उसके अंदर चार लोग महंगी ब्रांड की खाली बोतलों में सस्ती शराब और पानी मिलाकर भरते हुए पकड़े गए।

टीम को ठेके के बाहर एक गाड़ी भी खड़ी मिली, जिसमें शराब की खाली बोतलों से भरा एक बैग मिला, जिनमें से कुछ बोतलों का इस्तेमाल अवैध रूप से दोबारा भरने के लिए किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया, ‘ठेके के कर्मचारी कबाड़ डीलरों से शराब की बोतलें खरीदते थे और उन पर बार कोड लगाकर उन्हें असली, महंगी शराब बताकर बेचते थे। हमने डीएसआईआईडीसी को इस बारे में बता दिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।’

 ⁠

स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और नरेला थाने में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बोतलें और गाड़ियां जब्त कर ली हैं। उन्होंने बताया कि ठेके से जब्त की गई भरी हुई बोतलों का एक नमूना केमिकल जांच के लिए भेजा गया है और ठेके को सील कर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।