CLOSED

Today News And Live Update 05 August 2025: पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 10-15 मिनट तक चली गोलाबारी

Today News And Live Update 05 August 2025: पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 10-15 मिनट तक चली गोलाबारी

Today News And Live Update 05 August 2025: पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 10-15 मिनट तक चली गोलाबारी

Live breaking news today 5 august 2025 || Image- IBC24 News fILE

Modified Date: August 28, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: August 5, 2025 9:13 am IST

Today News And Live Update 05 August 2025: भोपाल: मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। साथ ही कई फैसलों पर मुहर लगाई गई है। इस बैठक में जबलपुर के रांझी तहसील में 100 बिस्तर वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन देने का फैसला लिया गया है।

 

कोलकाता: बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं और राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू करने को कहा गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के तहत, पश्चिम बंगाल में 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (प्रारंभिक मतदाता सूची) जारी कर दी गई है। इसके बाद मतदाताओं को अपनी प्रविष्टियां जांचने, त्रुटियां सुधारने और नए मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने का अवसर मिलेगा।

 ⁠

 

नई दिल्ली: भारत के सियासी गलियारे से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया। सत्यपाल मलिक लंबे समय से बीमार चल रहे और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। परिवारिक सूत्रों की मानें तो उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी और आज दोपहर उनका निधन हो गया। बता दें कि वह जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे।

सीहोर: Today News And Live Update 05 August 2025: मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई है। इतना ही नहीं भगदड़ में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के लिए भर्ती किए गए श्रद्धालुओं में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

Live breaking news today 5 august 2025: नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को 12वां दिन है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। इस दौरान फिर दोनों सदनों में बिहार में वोटर्स लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए (NDA) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक लंबे समय बाद हो रही है और इसमें बीजेपी के साथ गठबंधन के सांसद शामिल होंगे।

वहीं, सरकार लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग एक्ट (अमेंडमेंट) बिल 2025 को पेश कर सकती है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि अगर विपक्ष इसी तरह कामकाज रोकता रहा तो सरकार को अपने जरूरी बिल पास करवाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Live breaking news today 5 august 2025: इससे पहले सोमवार को लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार में SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने पहले 2 बजे तक और फिर मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

वहीं, राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद सिटिंग सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सांसदों ने उनके सम्मान में मौन रखा। इसके बाद सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।