LIVE: पीएम मोदी का 'मिशन प्राणवायु', राष्ट्र को समर्पित किए 35 PSA ऑक्सीजन प्लांट, खत्म होगी ऑक्सीजन की कमी | LIVE PM Modi's 'Mission Pranavayu', dedicates 35 PSA oxygen plants to the nation, see

LIVE: पीएम मोदी का ‘मिशन प्राणवायु’, राष्ट्र को समर्पित किए 35 PSA ऑक्सीजन प्लांट, खत्म होगी ऑक्सीजन की कमी

LIVE पीएम मोदी का 'मिशन प्राणवायु', राष्ट्र को समर्पित किए 35 PSA ऑक्सीजन प्लांट, देखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 7, 2021/12:08 pm IST

उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स ऋषिकेश से 35 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी। सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की कल्पना मैंने कभी नहीं की थी।

read more: Jio की सर्विस फिर शुरू, दो दिनों तक मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डाटा, जानिए कब एक्टिव होगा कंप्लीमेंट्री प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल के इस सबसे बड़े संकट का सामना हम भारतीय जिस बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया बारीकी से देख रही है। कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है।

read more:  पाकिस्तान को अब और मदद नहीं दी जानी चाहिए : अमेरिका के पूर्व एनएसए ने कहा

कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने लोगों से बंद जगह के भीतर मास्क लगाने का किया आग्रह