एलएनजेपी अस्पताल ‘मेडिकल जेनेटिक्स’ विभाग स्थापित करने वाला दिल्ली सरकार का पहला अस्पताल बना

एलएनजेपी अस्पताल ‘मेडिकल जेनेटिक्स’ विभाग स्थापित करने वाला दिल्ली सरकार का पहला अस्पताल बना

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 10:52 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 10:52 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) एलएनजेपी अस्पताल ‘मेडिकल जेनेटिक्स’ विभाग स्थापित करने वाला दिल्ली सरकार का पहला अस्पताल बन गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को इस विभाग का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की।

गुप्ता ने ‘जेनेटिक्स वार्ड’ के अलावा राजकीय अस्पताल में ‘लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट’ और ‘न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्टिंग’ (एनएटी) प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया।

गुप्ता ने कहा कि सरकार दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य हर नागरिक के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली और समय पर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करना है – चाहे उसकी उम्र, पृष्ठभूमि या क्षेत्र कुछ भी हो। स्वस्थ दिल्ली एक विकसित दिल्ली की नींव है। इस दृष्टिकोण के साथ, तीन अत्यधिक उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की गई हैं, जो दिल्ली के चिकित्सा बुनियादी ढांचे में एक नया मील का पत्थर स्थापित करती हैं।’’

गुप्ता ने कहा कि यह ‘मेडिकल जेनेटिक्स’ विभाग स्थापित करने वाला दिल्ली सरकार का पहला अस्पताल है। उन्होंने कहा कि यह भारत भर में एनएमसी-मान्यता प्राप्त कॉलेजों में चौथा ऐसा विभाग है और दुर्लभ आनुवंशिक विकारों के लिए उत्कृष्टता केंद्र से जुड़ा दूसरा विभाग है।

गुप्ता ने कहा कि ‘लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट’ (एलएमयू) को समय से पूर्व जन्मे, कम वजन वाले तथा गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए बनाया गया है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव