‘यहां पैसे लगाओ… डबल हो जाएगा’, निवेश के बहाने लाखों रूपए की धोखाधड़ी, छात्र समेत 3 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

'Location of money here.. will be double', fraud of lakhs of rupees फॉक्सरेक्स नाम की कम्पनी में निवेश पर 14.74 लाख रुपए की ठगी

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Location of money here

Location of money here: सूरत। शहर के एक व्यक्ति के साथ फॉक्सरेक्स नाम की कम्पनी में निवेश पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 14.74 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम सेल ने एक विद्यार्थी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी सूरत के निवासी है।

Read more: सनी लियोनी ने शेयर की ब्लू नेट की ड्रेस पर तस्वीरें, उनके हॉट अंदाज पर फिदा हुए फैंस 

Location of money here: पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप के मुताबिक अज्ञात आरोपियों ने अलग – अलग मोबाइल नंबर से शिकायतकर्ता का संपर्क किया और फॉक्सरेक्स कम्पनी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा दिया।

Read more: मुख्तार अब्बास नकवी को चुभ गई योगी की आबादी वाली बात, हाथ जोड़कर दिया ये करारा जवाब

Location of money here: शिकायतकर्ता ने उनकी बातों पर भरोसा कर आंगड़िया पेढ़ी के जरिए आरोपियों को 15.50 लाख रुपए भेज दिए थे। बाद में आरोपियों ने सिर्फ 76 हजार रुपए लौटाए। साइबर क्राइम सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस ने सोमवार को इस अपराध में लिप्त तीन आरोपी सूरत निवासी छात्र रेहान वारिस खान, शाहजेब शेख और मोहम्मद जायेद मोहम्मद उमर मेमन को धर-दबोचा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें