Lockdown again in West Bengal?

फिर कोहराम मचाएगा संक्रमण? रोजाना 600 से अधिक मरीज पहुंच रहे अस्पताल, 12000 से अधिक केस आए सामने

पश्चिम बंगाल में पिछले ढाई महीने में श्वसन संबंधी संक्रमण के 12,343 मामले आए सामने

Edited By :   Modified Date:  March 14, 2023 / 10:26 AM IST, Published Date : March 14, 2023/10:19 am IST

कोलकाता: Lockdown again in West Bengal? पश्चिम बंगाल में पिछले ढाई महीने में तीव्र श्वसन (एक्यूट रेस्पिरेटरी) संक्रमण के कुल 12,343 मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले बच्चों में पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को बताया कि अब तक 19 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है, जिनमें से 13 लोग पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और अस्पतालों में प्रतिदिन इसके 800 मरीज की जगह अब हर दिन 600 मरीज भर्ती हो रहे हैं।’’

Read More: पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर, अब ज्यादा पेंशन की योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

Lockdown again in West Bengal? मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी की अध्यक्षता में एआरआई पर गठित एक उच्च स्तरीय कार्य बल ने सोमवार को बैठक की और फैसला किया कि निजी अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सकों और निजी चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिशियन (आईएपी) अपने सदस्यों को इसको लेकर सतर्क करेंगे।

Read More: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में Team India से बाहर हो सकता ये धाकड़ बल्लेबाज, पीठ की चोट बनी मुसीबत

उन्होंने कहा, ‘‘लक्षणों की शुरुआती पहचान के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सामान्य जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।’’ अधिकारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं का घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने का अभियान भी तेज किया जाएगा।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers