लोकसभा चुनाव 2019, तमिलनाडु की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी डीएमके, बाकी सहयोगी दलों के लिए

लोकसभा चुनाव 2019, तमिलनाडु की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी डीएमके, बाकी सहयोगी दलों के लिए

लोकसभा चुनाव 2019, तमिलनाडु की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी डीएमके, बाकी सहयोगी दलों के लिए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 5, 2019 2:50 pm IST

चेन्नई। एमके स्तालिन की अध्यक्षता वाली राजनीतिक दल द्रमुक(डीएमके) ने घोषणा की है कि वह लोकसभा चुनाव 2019 में तमिलनाडु में 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। द्रमुक और सीपीएम के बीच तमिलनाडु की लोकसभा सीटों को लेकर समझौता मंगलवार को हो गया। इस समझौते के तहत सीपीएम राज्य की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

द्रमुक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी मुख्यालय में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम अध्यक्ष एमके स्टालिन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राज्य सचिव के बालाकृष्णन के बीच बातचीत के बाद समझौते की पुष्टि हुई। सीपीएम ने द्रमुक को इसकी जानकारी दे दी है कि वह किन-किन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

यह भी पढ़ें : गृह मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान: आज या कल में सबको पता चल जाएगा बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए 

 ⁠

बता दें कि द्रमुक ने तमिलनाडु में बहुदलीय गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए, कांग्रेस, सीपीआई, वीसीके, आईजेके, केएमडीके और आईयूएमएल के साथ चुनावी गठबंधन किया है। जबकि अभी एमडीएमके के साथ बातचीत चल रही है। तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं।


लेखक के बारे में