लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के उदित राज, भाजपा के खंडेलवाल, बिधूड़ी ने दिल्ली में नामांकन पत्र दाखिल किया |

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के उदित राज, भाजपा के खंडेलवाल, बिधूड़ी ने दिल्ली में नामांकन पत्र दाखिल किया

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के उदित राज, भाजपा के खंडेलवाल, बिधूड़ी ने दिल्ली में नामांकन पत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : May 3, 2024/10:34 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) कांग्रेस के उदित राज और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवीण खंडेलवाल और रामवीर सिंह बिधूड़ी उन 33 उम्मीदवारों में शामिल थे, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दिल्ली में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई है। दिल्ली की सात सीट के लिए अब तक 90 उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

चांदनी चौक सीट से भाजपा उम्मीदवार खंडेलवाल (64) ने अलीपुर में जीटी रोड स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अपने हलफनामे में, उन्होंने 1.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और पांच करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की। उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति क्रमशः 81.20 लाख रुपये और 4.08 करोड़ रुपये है। उन्होंने हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) अधिनियम के तहत 18.71 लाख रुपये की चल संपत्ति की भी सूचना दी।

खंडेलवाल पर 3.85 करोड़ रुपये की देनदारी है जबकि उनकी पत्नी पर 2.20 करोड़ रुपये की देनदारी है। वर्ष 2022-23 की आयकर रिटर्न के मुताबिक उनकी आय 4.56 लाख रुपये थी। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से की है।

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार बिधूड़ी (71) ने 11.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। उनकी पत्नी के पास 12.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।

वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार, बिधूड़ी की आय 14.93 लाख रुपये थी। उनके पास 5.50 लाख रुपये की नकदी भी है। भाजपा उम्मीदवार के पास 9.35 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 9.42 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है।

उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज (66) ने 1988 में उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमए और 1995 में एमएमएच कॉलेज, सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। उन्हें 2003 में बाइबल कॉलेज और सेमिनरी, कोटा से ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि प्राप्त हुई थी।

उन्होंने अपने 2022-23 के आयकर रिटर्न में लगभग एक करोड़ रुपये की आय दिखाई है। उनकी पत्नी की आय 40.61 लाख रुपये थी। उदित राज के पास 6.70 लाख रुपये की नकदी है जबकि उनकी पत्नी के पास 50,000 रुपये हैं।

उदित राज पर 2.65 करोड़ (2,65,54,788) रुपये और उनकी पत्नी पर 56.92 लाख रुपये (56,92,338 रुपये) की देनदारी है।

दिल्ली में लोकसभा चुनाव में ‘थर्ड जेंडर’ के उम्मीदवार राजन सिंह (26) ने भी दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया।

धोती, टोपी और सोने के आभूषण पहने सिंह अकेले साकेत स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं लोगों के साथ-साथ अधिकारियों का ध्यान ‘थर्ड जेंडर’ के व्यक्तियों के लिए अलग नागरिक सुविधाओं की कमी के कारण होने वाली समस्याओं और उनकी सामाजिक स्वीकृति और अधिकारों की ओर आकर्षित करने के लिए लड़ रहा हूं।’’

बिहार के मूल निवासी सिंह शहर के संगम विहार इलाके में रहते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, नौ उम्मीदवारों ने दक्षिणी दिल्ली से और 10 ने नयी दिल्ली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। चांदनी चौक सीट पर सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और महाबल मिश्रा शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

भाषा देवेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)