लोकसभा अध्यक्ष तीन जुलाई को मानेसर में शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष तीन जुलाई को मानेसर में शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष तीन जुलाई को मानेसर में शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
Modified Date: June 27, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: June 27, 2025 11:17 pm IST

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीन जुलाई को गुरुग्राम के मानेसर स्थित ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी’ (आईसीएटी) में ‘संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के प्रमुख सम्मेलन में भाग लेंगे।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

 ⁠

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। सम्मेलन में देश भर के नगर निगमों के महापौर, आयुक्त और अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे।

भाषा शफीक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में