इंजीनियर रशीद के भूख हड़ताल पर जाने को लेकर लोन ने चिंता जताई
इंजीनियर रशीद के भूख हड़ताल पर जाने को लेकर लोन ने चिंता जताई
श्रीनगर, छह फरवरी (भाषा) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने बृहस्पतिवार को बारामूला लोकसभा सीट से सांसद शेख अब्दुल रशीद के भूख हड़ताल पर जाने को लेकर चिंता व्यक्त की।
लोन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेदों से परे हटकर, आइए हम इंजीनियर रशीद साहब के बारे में सोचें जो भूख हड़ताल पर हैं।’’
रशीद को ‘इंजीनियर रशीद’ के नाम से जाना जाता है। रशीद 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे और 2017 के आतंक-वित्तपोषण मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
संसद के सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलने के विरोध में रशीद 31 जनवरी से भूख हड़ताल पर हैं।
हंदवाड़ा से विधायक लोन ने देश की जेलों में बंद कश्मीरी लोगों का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘और हमें उन सैकड़ों कश्मीरियों को याद करना चाहिए जो अपने घरों में अपने परिवारों के साथ नहीं हैं, बल्कि दूरदराज के इलाकों की जेलों में बंद हैं। उनमें से कई ने दशकों तक जेलों में प्रतिकूल परिस्थितियों में समय गुजारा है।’’
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक

Facebook



