मणिपुर: चुराचांदपुर में कम तीव्रता वाला विस्फोट, लोगों में फैली दहशत

मणिपुर: चुराचांदपुर में कम तीव्रता वाला विस्फोट, लोगों में फैली दहशत

मणिपुर: चुराचांदपुर में कम तीव्रता वाला विस्फोट, लोगों में फैली दहशत
Modified Date: April 16, 2025 / 08:36 pm IST
Published Date: April 16, 2025 8:36 pm IST

इंफाल/चुराचांदपुर, 16 अप्रैल (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर में मंगलवार देर रात कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जामसुआं-साहेई सड़क जंक्शन के पास एलीम वेंग में यह विस्फोट हुआ था।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

 ⁠

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कुछ लोग मंगलवार को देर रात करीब एक बजे दोपहिया वाहन पर सवार होकर इलाके में आए और बम फेंक कर चले गए।

पुलिस ने बताया कि इस वारदात में संलिप्त लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

भाषा प्रीति माधव

माधव


लेखक के बारे में