प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में हुआ विस्तार,अब सभी गरीब परिवार को मिलेगा एलपीजी कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में हुआ विस्तार,अब सभी गरीब परिवार को मिलेगा एलपीजी कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में हुआ विस्तार,अब सभी गरीब परिवार को मिलेगा एलपीजी कनेक्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: December 18, 2018 12:53 pm IST

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों की शिकस्त के बाद मोदी सरकार ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी करते हुए नई घोषणा की है। जिसके चलते सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>प्रधानमंत्री श्री <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> द्वारा उज्ज्वला योजना का विस्तार कर सभी ग़रीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के निर्णय से गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं एवं ऐसे परिवार जिन्हें अब तक एलपीजी कनेक्शन नहीं मिल पाया है,अब एलपीजी का लाभ उठा पाएँगे <a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B8%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A5_%E0%A4%B8%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B8?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#सबकासाथ_सबकाविकास</a> <a href=”https://t.co/N8XEP9tSAI”>pic.twitter.com/N8XEP9tSAI</a></p>&mdash; Petroleum Ministry (@PetroleumMin) <a href=”https://twitter.com/PetroleumMin/status/1074950850278154240?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 18, 2018</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि इसके भी पहले एलपीजी कनेक्शन की सुविधा 2011 से दी जा रही थी लेकिन उसका क्राइटेरिया सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर था। इसके कुछ सालों के बाद ही इसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को इसमें शामिल कर लिया गया था। लेकिन अब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से विचार विमर्श करने के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार करने का फैसला लिया गया है।

 ⁠

आपको बता दें कि पेट्रोलियम मिनिस्‍ट्री ने अपनी वेबसाइट में ये बात साफ तौर पर लिखी है कि भारत सरकार हर योग्य बीपीएल परिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह रकम गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए होती है. इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को अदा करने के लिए किस्‍त की सुविधा भी दी जाती है।


लेखक के बारे में