एलपीजी ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल खत्म की, पूर्वोत्तर में आपूर्ति बहाल

एलपीजी ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल खत्म की, पूर्वोत्तर में आपूर्ति बहाल

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 07:02 PM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 07:02 PM IST

गुवाहाटी, 11 दिसंबर (भाषा) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के एलपीजी सिलेंडर ट्रांसपोर्टर ने कंपनी द्वारा उनकी कई मांगों पर सहमति जताए जाने के बाद एक महीने के लिए अपनी हड़ताल रोक दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘नॉर्थ ईस्ट पैक्ड एलपीजी ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन’ (एनईपीएलटीए) के सदस्यों ने लंबित बकाया और हाल में जारी निविदाओं में कम दरों का आरोप लगाते हुए चार दिसंबर को अपने ट्रकों का परिचालन बंद कर दिया था, जिससे क्षेत्र के कई राज्यों में एलपीजी की आपूर्ति प्रभावित हुई।

एनईपीएलटीए के मुख्य सलाहकार कुमुदनाथ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने पिछले सप्ताह कंपनी प्रबंधन के साथ हुई चर्चा के बाद अस्थायी रूप से अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। वे हमारी कई मांगों पर सहमत हो गए हैं।’’

आईओसी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि एसोसिएशन ने आगे की चर्चा होने तक शनिवार रात से एक महीने के लिए ट्रकों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

कुमुदनाथ ने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान, आईओसी हमारी शिकायतों पर काम करेगी। यदि वे उस प्रयास में विफल रहते हैं, तो हम उसके अनुसार अपनी अगली कार्रवाई पर विचार करेंगे।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल