लोस चुनाव: कांग्रेस ने एक्जिट पोल के अनुमान को खारिज किया

लोस चुनाव: कांग्रेस ने एक्जिट पोल के अनुमान को खारिज किया

लोस चुनाव: कांग्रेस ने एक्जिट पोल के अनुमान को खारिज किया
Modified Date: June 2, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: June 2, 2024 8:21 pm IST

जम्मू, दो जून (भाषा) जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने रविवार को एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को खारिज कर दिया और विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केंद्र शासित प्रदेश में सभी पांच लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख विकर रसूल वानी ने कहा कि एग्जिट पोल विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए भाजपा की एक तरकीब है ताकि धोखाधड़ी होने पर कोई भी सवाल न उठा सके।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर शर्मा के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वानी ने कहा, ‘‘जो बांग्लादेश, पाकिस्तान या रूस में हुआ वैसा कुछ मत कीजिए। लोगों का लोकतंत्र में विश्वास खत्म हो जाएगा, जो देश के लिए अच्छा नहीं है।’’

 ⁠

शनिवार को आए एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहेंगे और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है।

वानी ने कहा कि एग्जिट पोल से लोगों में ‘अजीब निराशा’ पैदा हुई है क्योंकि ये पूर्वानुमान विभिन्न निष्पक्ष संगठनों और कांग्रेस द्वारा पहले किए गए सर्वेक्षणों के विपरीत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एग्जिट पोल पक्षपातपूर्ण हैं…।’’

वानी ने एग्जिट पोल को भ्रामक बताते हुए दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जम्मू-कश्मीर में सभी पांच सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है और मोदी तीसरी बार सत्ता में नहीं लौटेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस उधमपुर सीट एक लाख से अधिक मतों के अंतर से और जम्मू सीट इससे भी बड़े अंतर से जीतेगी। वहीं हमारा गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर में सभी तीन सीटों पर जीत हासिल करेगा।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में