लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने दक्षिण पश्चिमी कमान का प्रभार संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने दक्षिण पश्चिमी कमान का प्रभार संभाला

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 06:33 PM IST

जयपुर, एक नवंबर (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने बुधवार को जयपुर सैन्य स्टेशन में सप्तशक्ती दक्षिण पश्चिमी कमान का प्रभार संभाल लिया।

सेना प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने एक बयान में बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिमी कमान का कार्यभार संभालने से पहले, वह दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग थे।

उन्होंने बताया कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने सैन्य कॉलेज पेरिस में प्रतिष्ठित रक्षा सेवा कमांड और जनरल स्टाफ कोर्स में भाग लिया है और वे ‘हायर कमांड कोर्स’ महू और ‘नेशनल डिफेंस कॉलेज’, दिल्ली के भी पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने बताया कि सेवा में शानदार योगदान के लिए लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ को अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान

नोमान