लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नये सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नये सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नये सेना प्रमुख
Modified Date: June 11, 2024 / 11:33 pm IST
Published Date: June 11, 2024 11:33 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नये सेना प्रमुख होंगे। वह वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे। सरकार ने मंगलवार रात को यह घोषणा की।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी वर्तमान में उप सेना प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। जनरल पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की नियुक्ति में सरकार ने वरिष्ठता क्रम का पालन किया है।

 ⁠

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार ने वर्तमान में उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 30 जून से अगले सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।’’

सरकार ने एक दुर्लभ कदम के तहत पिछले महीने जनरल पांडे की सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले उनका कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया था।

भाषा शफीक अमित

अमित


लेखक के बारे में