नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को केशोपुर में उसकी ‘फेज-4’ परियोजना के तहत एक मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन के हस्तांतरण के लिए मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन वाली जगह जनकपुरी और आर के आश्रम मार्ग के बीच निर्माणाधीन मेट्रो कॉरिडोर पर पड़ती है।
उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल ने शहर के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आईएंडएफसी) से डीएमआरसी को जमीन हस्तांतरण के लिए मंजूरी दे दी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जमीन हस्तांतरण के लिए दिल्ली सरकार के पास डीएमआरसी का अनुरोध अप्रैल 2019 से लंबित था।
डीएमआरसी के सूत्रों ने भी उपराज्यपाल की मंजूरी की पुष्टि की है।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल