Hotels restaurants will be open 24 hours, Lt Governor gave approval

उपराज्यपाल ने दी मंजूरी, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल्स, रेस्तरां और ऑनलाइन डिलीवरी दुकानें

Hotels restaurants will be open 24 hours : उपराज्यपाल वीके सस्केना ने ऑनलाइन खरीदारी और डिलीवरी दुकानों, होटल्स तथा परिवहन सुविधाओं सहित 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दे दी है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 9, 2022/4:18 pm IST

Hotels, restaurants will be open 24 hours : नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली (delhi news) में नाइट लाइफ को बढावा देने के उद्देश्य से उपराज्यपाल (LG) वीके सस्केना ने ऑनलाइन खरीदारी और डिलीवरी दुकानों, होटल्स तथा परिवहन सुविधाओं सहित 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दे दी है। उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सक्सेना ने 314 आवेदनों को मंजूरी दे दी है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Holiday declared in schools : प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, अगले दो दिनों तक स्कूलों में अवकाश घोषित, प्रशासन ने जारी किया आदेश 

Hotels, restaurants will be open 24 hours : अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि इस संबंध में अधिसूचना सात दिन के भीतर जारी की जाए। इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सक्सेना इस छूट के लिए कंपनी द्वारा दिए गए आवेदनों के निपटान में श्रम विभाग की ओर से अत्यधिक देरी और निर्णय पर बहुत गंभीर संज्ञान लिया।

read more : मुकदमे से बचने के लिए युवक ने दिया खौफनाक घटना को अंजाम, 3 साल की मासूम के साथ की ऐसी हरकत, जानकर कांप उठेगी रूह 

Hotels, restaurants will be open 24 hours : उपराज्यपाल ने आदेश दिया कि दिल्ली में निवेशक और कारोबार अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आवेदनों का निश्चित समयसीमा के भीतर निस्तारण किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी में 300 से अधिक प्रतिष्ठानों का चौबीसों घंटे संचालन किया जा सकेगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें