जम्मू, 16 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देशभर में फैले ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर कई आतंकी वारदातों को नाकाम करने के लिए रविवार को केंद्रशासित प्रदेश पुलिस की सराहना की और नौगाम थाने के अंदर दुर्घटनावश हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी।
सिन्हा ने बताया कि नौगाम थाने में शुक्रवार रात हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हुई थी और 32 घायल हुए थे, जिनमें अधिकतर पुलिसकर्मी शामिल थे।
उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘नौगाम में हुए विस्फोट के पीछे कोई आतंकी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप नहीं है। यह एक दुर्घटना थी, और इसके लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।’’
उपराज्यपाल रविवार को गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि नौगाम थाने में विस्फोट उस समय हुआ, जब फॉरेंसिक टीम दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट में शामिल आतंकियों से बरामद सामग्री के नमूने इकट्ठा कर रही थी।
सिन्हा ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर नमूने इकट्ठा करते समय यह विस्फोट हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित कई लोगों की जान चली गई। मैं सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’
उपराज्यपाल ने बताया कि पिछले दो दिनों से थाने में नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे देश में फैले आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश कर कई बड़ी वारदातों को रोका है, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता है।
गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पूज्य सिख गुरुओं ने अपने बड़े योगदान और नि:स्वार्थ बलिदान से भारत की प्रतिष्ठा हमेशा बनाए रखी है।’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘सदियों के बाहरी आक्रमण और आर्थिक लूट के बावजूद भारत आज भी पूरी ताकत और गर्व के साथ खड़ा है। हमें अपने संकल्प पर अडिग रहकर अपने सपनों का नया भारत बनाना होगा।’’
भाषा खारी सुरेश
सुरेश