उपराज्यपाल ने माउंट नन और कून को फतह करने वाले पर्वतारोही दल का किया स्वागत

उपराज्यपाल ने माउंट नन और कून को फतह करने वाले पर्वतारोही दल का किया स्वागत

  •  
  • Publish Date - August 27, 2023 / 06:13 PM IST,
    Updated On - August 27, 2023 / 06:13 PM IST

श्रीनगर, 27 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस केंद्रशासित प्रदेश की दो सबसे ऊंची चोटियों को पिछले महीने फतह करने वाले पर्वतारोहियों के एक दल का रविवार को यहां स्वागत किया।

जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स (जेआईएमएंडडब्ल्यूएस) के प्रमुख कर्नल हेमचंद्र सिंह ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस संस्थान का पर्वतारोहण दल एक साथ माउंट नन और माउंट कून चोटियों को फतह करने वाला पहला दल बन गया है।

कर्नल सिंह ने कहा, ‘‘इस दल ने केवल चार दिन में माउंट नन और सात दिनों में माउंट कून को फतह करने का रिकार्ड भी कायम किया ।’’

उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य जम्मू कश्मीर में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना तथा जेआईएमएंडडब्ल्यूएस में प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण देना भी है।

इस अभियान दल में सात पर्वतारोही एवं 10 प्रशासनिक कर्मी थे।

माउंट नन करीब 7,135 मीटर की ऊंचाई पर और उसके निकट ही माउंट कून करीब 7,077 मीटर की ऊंचाई पर है।

भाषा राजकुमार वैभव नरेश

नरेश