लक्जमबर्ग ने चेन्नई में सेतुरमण महालिंगम को मानद राजदूत नियुक्त किया

लक्जमबर्ग ने चेन्नई में सेतुरमण महालिंगम को मानद राजदूत नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) लक्जमबर्ग के दूतावास ने सेतुरमण महालिंगम को चेन्नई में देश का नया मानद राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। उनके अधिकार क्षेत्र में केरल और तमिलनाडु आएगा।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि महालिंगम सुहासिनी मणिरत्णम की जगह लेंगे।

इसने बताया कि भारत में लक्जमबर्ग के राजदूत, जीन क्लॉड कुगनर ने चेन्नई में महालिंगम को नामित किए जाने का स्वागत किया और लक्जमबर्ग तथा तमिलनाडु और केरल राज्यों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और गहराई देने की कामना के साथ उन्हें शुभकामना दी।

दूतावास ने कहा कि महालिंगम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। फिलहाल, वह कई कंपनियों ने निदेशक मंडल में शामिल हैं और साथ ही कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं।

बयान में कहा गया कि लक्जमबर्ग 15वां प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक है और उसके भारत के साथ बेहद मजबूद एवं ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंध हैं।

भाषा

नेहा पवनेश

पवनेश

पवनेश

पवनेश