इस नदी पर बना सस्पेंशन ब्रिज टूटा, छठ पूजा देख रहे 400 लोग पानी में गिरे, पीएम मोदी ने सीएम और अफसरों से की बात

इस नदी पर बना सस्पेंशन ब्रिज टूटा, छठ पूजा देख रहे 400 लोग पानी में गिरेः Machhu river bridge broke update : PM Modi spoke to CM Bhupendra Patel

इस नदी पर बना सस्पेंशन ब्रिज टूटा, छठ पूजा देख रहे 400 लोग पानी में गिरे, पीएम मोदी ने सीएम और अफसरों से की बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 30, 2022 7:45 pm IST

मोरबीः गुजरात के मोरबी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए। इस हादसे के बाद करीब 400 लोगों के नदी में डूबने की खबर है। इनमें से कुछ लोगों के नदी में डूबने से मौत होने की आशंका है। यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग छट पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

Read More : Flipkart पर महज इतने रुपए में ही मिल रहा 5000mAh बैटरी वाला ये ‘BestSeller’ फोन, बस करना होगा ये काम 

बताया जा रहा है कि महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज का रिनोवेशन किया गया था। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए कहा है।

 ⁠

Read More : छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, इस नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।