ट्रेनों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर मद्रास उच्च न्यायालय ने असंतोष व्यक्त किया |

ट्रेनों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर मद्रास उच्च न्यायालय ने असंतोष व्यक्त किया

ट्रेनों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर मद्रास उच्च न्यायालय ने असंतोष व्यक्त किया

:   September 27, 2023 / 06:13 PM IST

चेन्नई, 27 सितंबर (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने रेलवे द्वारा प्लास्टिक की पानी की बोतलों के इस्तेमाल पर असंतोष व्यक्त किया है और कहा है कि यह प्लास्टिक को बढ़ावा दे रहा है।

उच्च न्यायालय की एक पीठ ने रेलवे को ट्रेनों में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों पर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति एस. वैद्यनाथन और न्यायमूर्ति पी.टी. आशा की खंडपीठ ने प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध के खिलाफ तमिलनाडु पोंडी प्लास्टिक एसोसिएशन द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करते हुए हाल ही में यह निर्देश दिया।

पीठ ने कहा, “हम रेलवे द्वारा प्लास्टिक की पानी की बोतलों के उपयोग पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हैं। रेलवे प्लास्टिक के निर्माण को बढ़ावा दे रहा है। हमें सूचित किया गया है कि नव संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में भी प्लास्टिक का काफी उपयोग हो रहा है।”

पीठ ने कहा, “इसलिए, ट्रेनों में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों/कार्रवाई के बारे में रेलवे एक स्थिति रिपोर्ट दायर करे। अदालत चाहती है कि रेलवे प्लास्टिक का इस्तेमाल खत्म करके एक आदर्श स्थापित करे, जिसका अन्य भी अनुसरण करें।”

इस मामले में अगली सुनवाई नौ अक्टूबर को होगी।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)