Maha Kumbha 2025 Update: त्रिवेणी के आकाश में दिखेगा संस्कृति का संगम, आज से होगा ये खास आयोजन, जानें कैसे देख सकेंगे श्रद्धालु

त्रिवेणी के आकाश में दिखेगा संस्कृति का संगम,.. Maha Kumbh 2025 Update: A confluence of cultures will be seen in the sky of Triveni

Maha Kumbha 2025 Update: त्रिवेणी के आकाश में दिखेगा संस्कृति का संगम, आज से होगा ये खास आयोजन, जानें कैसे देख सकेंगे श्रद्धालु

Mahakumbh Stampede Latest Update Today | Source Image - IBC24 Archive

Modified Date: January 24, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: January 24, 2025 10:16 am IST
HIGHLIGHTS

महाकुम्भनगर: Maha Kumbha 2025 Update: महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग की ओर से महाकुम्भनगर के सेक्टर-सात में 24, 25 और 26 जनवरी को ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।

Read More: Monkeypox Active Case : इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का केस.. दुबई से आया था शख्स, जांच में हुई वायरस की पुष्टि 

Maha Kumbha 2025 Update: यह शो आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेगा जो श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। गणतंत्र दिवस पर इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग ने विशेष तैयारी की है। बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार की शाम सेक्टर-सात में ड्रोन शो का अभ्यास किया गया। शो में ड्रोन एक साथ आकाश में उड़कर विभिन्न आकृतियां बनाएंगे।

 ⁠

Read More: Atal Pension Yojana Latest Update: मौज से कटेगा बुढ़ापा, दोगुनी हो सकती है अटल पेंशन योजना की राशि! वित्त मंत्री 1 फरवरी को करेंगी बड़ा ऐलान 

इसमें कहा गया है, “भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और महाकुम्भ के महत्व को दर्शाने वाले दृश्य ड्रोन के माध्यम से आकाश में उकेरे जाएंगे। रोशनी और संगीत के समन्वय का यह नजारा मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।” बयान के अनुसार, ड्रोन शो को लेकर प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। शो के अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग ने आपसी समन्वय से सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था का जायजा लिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।