बुलढाणा, 15 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक गांव में मंगलवार सुबह दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना खामगांव तालुका के हिवरखेड़ में बिजली आपूर्ति बाधित होने को लेकर हुई कुछ गलतफहमी के परिणामस्वरूप हुई।
खामगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई, जिसके दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, जिससे कुछ लोग घायल हो गए।’
उन्होंने कहा, ‘हमने दोनों समूहों के 34 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर दंगा करने तथा अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)