Maharashtra Civic Polls: महाराष्ट्र ​नगरीय निकाय चुनाव में AIMIM के उम्मीदवारों को बड़ी कामयाबी, औवैसी ने हारी पार्टियों को दी ऐसी सलाह

Maharashtra civic polls Owaisi : ओवैसी ने महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव में अपनी पार्टी के 125 उम्मीदवारों की जीत के लिए शनिवार को राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो पार्टियां चुनाव हार गईं

Maharashtra Civic Polls: महाराष्ट्र ​नगरीय निकाय चुनाव में AIMIM के उम्मीदवारों को बड़ी कामयाबी, औवैसी ने हारी पार्टियों को दी ऐसी सलाह

Maharashtra Civic Polls, image source: owaisi x post

Modified Date: January 17, 2026 / 09:48 pm IST
Published Date: January 17, 2026 9:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जो पार्टियां हमारी आलोचना करती हैं, उन्हें सोचने की जरूरत : ओवैसी
  • हमारी पार्टी ने जीत हासिल की : ओवैसी 
  • जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार पार्टी के साथ

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस्-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव में अपनी पार्टी के 125 उम्मीदवारों की जीत के लिए शनिवार को राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो पार्टियां चुनाव हार गईं, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए। (Maharashtra civic polls AIMIM Owaisi) ओवैसी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एआईएमआईएम तेलंगाना में नगर निगम चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रही है और पार्टी पहले ही इच्छुक उम्मीदवारों के नाम मांग चुकी है।

जो पार्टियां हमारी आलोचना करती हैं, उन्हें सोचने की जरूरत : ओवैसी

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अब जो पार्टियां हमारी (भाजपा की बी टीम कहकर) आलोचना करती हैं, उन्हें खुद के बारे में सोचने की जरूरत है। (Maharashtra civic polls AIMIM Owaisi) यह जनता का निर्णय है। एक कहावत है, ‘जीत के कई दावेदार होते हैं, हार की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। वे महान लोग ही इसका जवाब देंगे। जहां तक मतदाता सूची की बात है, वह सही थी।”

हमारी पार्टी ने जीत हासिल की : ओवैसी

ठाकरे बंधुओं के एक होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए, हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘निर्णय सभी के सामने है, और उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार ने उसी क्षेत्र में जीत हासिल की है, जहां एकनाथ शिंदे का घर है।” उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ने जीत हासिल की। मुझे खुशी है। (Maharashtra civic polls AIMIM Owaisi)  मुझे बाकी लोगों के बारे में नहीं पता।”

 ⁠

जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार पार्टी के साथ

ओवैसी ने विश्वास व्यक्त किया कि एआईएमआईएम के चुनाव चिह्न पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार पार्टी के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम उन्हें एकजुट रखने के लिए सभी एहतियाती उपाय कर रही है।

ये भी पढ़ें:

 

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com