Maharashtra Crisis: नेटिजन्स के निशाने पर संजय राउत, सोशल मीडिया में ‘#उखाड़ दिया…’ कर रहा ट्रेंड

नेटिजन्स के निशाने पर संजय राउत, सोशल मीडिया में '#उखाड़ दिया...' कर रहा ट्रेंड, BJP ने कहा... : Sanjay Raut on target of netizens

Maharashtra Crisis: नेटिजन्स के निशाने पर संजय राउत, सोशल मीडिया में ‘#उखाड़ दिया…’ कर रहा ट्रेंड

CM of Maharashtra will be changed soon

Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: June 30, 2022 9:45 am IST

Maharashtra Crisis : मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक तेज हो गई है। लंबे सियासी ड्रामे के बाद उद्धव सरकार गिर गई। फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग (#UkhadDiya) ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही आम जनता और बीजेपी नेता नीतीश राणे, तेजिंदर बग्गा और अन्य लोगों ने भी इस हैशटैग के साथ कई ट्वीट किये हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : UNSC की मीटिंग में रुस पर भड़के जेलेंस्की, लगाया ये गंभीर आरोप

हैशटैग के साथ संजय राउत का बयान वायरल

बता दें उद्धव सरकार गिराने में सबसे बड़ा हाथ शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का माना जा रहा है। इस हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स ने सबसे ज्यादा शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को निशाना बनाया। इतना ही नहीं इसे लेकर संजय राउत का एक पुराना बयान भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें ईडी की जांच पर राउत ने बीजेपी पर हमला बोला था। इस बयान में संजय राउत ने कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं। मेरा क्या उखाड़ लोगे?’

 ⁠

 

 

 

 

ढाई साल बाद MVA सरकार को उखाड़ दिया

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत कम इस बयान पर ट्विटर यूजर्स ‘उखाड़ दिया’ लिख रहे हैं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ढाई साल बाद आखिरकार महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ दिया गया।

इसके अलावा कई ट्विटर यूजर्स ऐसे भी हैं जो ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग के साथ देवेंद्र फडणवीस की फोटो शेयर कर रहे हैं। इसमें लिखा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने एक बार कहा था कि वह लौटकर वापस आएंगे और अब वैसा ही हो रहा है।

Read More : Weather Update : आज इन शहरों में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग में जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट


लेखक के बारे में