महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
Modified Date: October 25, 2025 / 06:16 pm IST
Published Date: October 25, 2025 6:16 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

शिंदे की प्रधानमंत्री से यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब शिवसेना के एक नेता ने पुणे में कुछ जमीन सौदों के सिलसिले में भाजपा के लोकसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल पर निशाना साधा है। मोहोल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है।

 ⁠

शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से लगभग 90 मिनट की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री का हमेशा से मानना ​​रहा है कि राजग और महायुति विकास के एजेंडे पर आधारित वैचारिक गठबंधन हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिवाली के अवसर पर एक शिष्टाचार मुलाकात थी। बिहार चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान समय देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’’

बताया जा रहा है कि शिंदे ने महाराष्ट्र की स्थिति पर भी चर्चा की, जहां जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं और गठबंधन सहयोगियों के स्थानीय नेता चाहते हैं कि उनकी संबंधित पार्टियां गठबंधन के हिस्से के रूप में नहीं, बल्कि अपने बल पर चुनाव लड़ें।

स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर ‘महायुति’ में मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, ‘‘ये स्थानीय चुनाव हैं और स्थानीय नेताओं को लगता है कि उन्हें ये चुनाव लड़ना चाहिए।’’

हालांकि, शिवसेना प्रमुख ने कहा कि जब गठबंधन सहयोगियों के वरिष्ठ नेता कोई निर्णय लेते हैं, तो स्थानीय नेता भी उसी राह पर चलते हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में