तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन बच्चियों सहित चार की मौत

एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीन बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन बच्चियों सहित चार की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: November 9, 2021 12:20 pm IST

Maharashtra truck hits motorcycle Four Killed : नासिक।  महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीन बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगाया ये गंभीर आरोप

घटना शाम करीब पांच बजे मुंडेगांव गांव के पास उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार अपने घर जा रहा था।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दोपहिया वाहन सवार तुषार हरि काडू (25) और पायल गतिर (11), विशाखा गतिर (7) और साक्षी उर्फ ईश्वरी दावखर (10) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी के 11 नए प्रोजेक्ट में काम करने पर लगाई रोक, जानिए क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि चारों के सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि घोटी ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे के बाद बड़े वाहन के चालक पर दर्ज होता था केस, लेकिन अब नहीं होगा ऐसा, नियमों में हुआ बदलाव


लेखक के बारे में