इस दिन तक हो सकता है महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, शिंदे गुट के इस दिग्गज नेता ने किया दावा

Maharashtra government's cabinet may expand : शिवसेना के विधायकों के बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया

इस दिन तक हो सकता है महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, शिंदे गुट के इस दिग्गज नेता ने किया दावा

CM Eknath Shinde

Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 6, 2022 1:48 am IST

मुंबई : Maharashtra government’s cabinet may expand : शिवसेना के विधायकों के बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र को नया सीएम तो मिल गया लेकिन नयी सरकार को एक महीना पूरा जाने के बाद भी अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। सभी विधायकों को मंत्रिमंडल के विस्तार होने का इंतजार है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : इस देश की राजधानी में मस्जिद में हुआ ब्लास्ट, 8 लोगों की हुई मौत, 18 से ज्यादा लोग हुए घायल 

15 अगस्त से पहले हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार

Maharashtra government’s cabinet may expand : इसी बीच शिवसेना के बागी खेमे के एक प्रमुख सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले हो जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को शपथ ली थी और वर्तमान में उन दोनों के अलावा राज्य मंत्रिमंडल में कोई सदस्य नहीं है। शिवसेना के बागी विधायक और पूर्व मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले होगा।

 ⁠

यह भी पढ़े : लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए सभी जिलों का दौरा करेंगे मंत्री, इस राज्य के सीएम ने दिए निर्देश 

स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने जिलों में तिरंगा फहराएंगे प्रभारी मंत्री

Maharashtra government’s cabinet may expand : शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी खेमे के प्रवक्ता सामंत ने कहा कि प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने जिलों में तिरंगा फहराएंगे। प्रत्येक जिले की विकास योजनाओं और संबंधित मामलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की जाती है। यह एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जो मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दी जाती है। इस बीच, विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर शिंदे नीत सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि क्या उसे इस कवायद के लिए सही मुहूर्त नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़े : Commonwealth Games 2022 : बजरंग और साक्षी के बाद दीपक पूनिया ने भी दिखाया जलवा, पकिस्तान के पहलवान को हराकर अपने नाम किया गोल्ड 

शरद पवार ने कहा 20 से अधिक बार हो चुकी है मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा

Maharashtra government’s cabinet may expand : शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि शिंदे खेमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों के नेताओं ने बार-बार कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार ‘जल्द’ किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। राकांपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि 20 से अधिक बार यह घोषणा की जा चुकी है कि मंत्रिमंडल विस्तार ‘जल्द’ होगा। उन्होंने कहा, ‘हम उन किसानों के लिए तत्काल राहत की मांग करते हैं, जिन्हें हाल की भारी बारिश और बाढ़ में फसल का नुकसान हुआ।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.