सजी हुई बैलगाड़ी में बैठकर वर्षा प्रभावित गांवों का दौरा करने के कारण महाराष्ट्र के मंत्री की आलोचना
सजी हुई बैलगाड़ी में बैठकर वर्षा प्रभावित गांवों का दौरा करने के कारण महाराष्ट्र के मंत्री की आलोचना
जालना, 17 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री अतुल सावे को सजी हुई बैलगाड़ी में बैठकर जालना जिले के वर्षा प्रभावित गांवों का दौरा करने के कारण विपक्ष की आलोचना झेलनी पड़ रही है।
जालना जिले के संरक्षक मंत्री सावे ने स्थानीय विधायक नारायण कुचे के साथ बदनापुर और अंबाड तहसीलों के बारिश प्रभावित गांवों का रविवार को दौरा किया था, लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं ने सजी हुई बैलगाड़ी में बैठकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए मंत्री की निंदा की।
शिवसेना के नेता अंबादास दानवे ने मंत्री पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सावे किसी जश्न या उत्सव में भाग लेने जा रहे थे।
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के प्रमुख राजू शेट्टी ने संवाददाताओं से कहा कि फसल का नुकसान झेलने वाले किसानों के साथ सहानुभूति व्यक्त करने और उन्हें राहत देने के बजाय मंत्री ने उनके घावों पर नमक छिड़का है।
प्राधिकारियों ने बताया कि बदनापुर और अंबाड तहसीलों में क्रमश: 130 मिमी और 133 मिमी वर्षा हुई। जिले में अत्यधिक बारिश के कारण सोयाबीन, दाल जैसे फसलें चौपट हो गई हैं। सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश

Facebook



