महाराष्ट्र के मंत्री के स्वागत में छात्रों से कराई गई स्कूल परिसर की सफाई

महाराष्ट्र के मंत्री के स्वागत में छात्रों से कराई गई स्कूल परिसर की सफाई

महाराष्ट्र के मंत्री के स्वागत में छात्रों से कराई गई स्कूल परिसर की सफाई
Modified Date: June 23, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: June 23, 2025 8:59 pm IST

बुलढाणा, 23 जून (भाषा) बुलढाणा जिले के जिला परिषद के एक स्कूल के छात्रों के एक समूह से सोमवार को स्कूल खुलने के दिन कथित तौर पर महाराष्ट्र के मंत्री दादा भुसे का स्वागत करने के लिए परिसर की सफाई कराई गई।

बाद में मंत्री ने इस कदम को ‘गलत’ बताया और जांच का वादा किया।

देउलगांव राजा तालुका के सिंगाव जहांगीर में जिला परिषद स्कूल के परिसर, कक्षाओं और मैदान की सफाई करते छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ।

 ⁠

पत्रकारों से बात करते हुए, राज्य के शिक्षा मंत्री भुसे ने कहा, ‘अगर ऐसा कुछ हुआ है तो यह गलत है। हम निश्चित रूप से इसकी जांच करेंगे।’ भुसे स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।

इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता जयश्री शेलके ने घटना की निंदा की और कहा कि राज्य सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में