महाराष्ट्र : तुलजापुर मंदिर ट्रस्ट ने अनियमितताओं के लिए 12 पुजारियों के खिलाफ कार्रवाई की
महाराष्ट्र : तुलजापुर मंदिर ट्रस्ट ने अनियमितताओं के लिए 12 पुजारियों के खिलाफ कार्रवाई की
छत्रपति संभाजीनगर, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में प्रसिद्ध तुलजापुर मंदिर के 12 पुजारियों के खिलाफ अनुशासन भंग करने, अनुचित व्यवहार करने और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई तुलजापुर मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई है, जिसका नेतृत्व धाराशिव के जिलाधिकारी करते हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बारह पुजारियों को 15 दिनों से लेकर छह महीने तक की अवधि के लिए तुलजा भवानी मंदिर परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।’’
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश

Facebook



