Maharashtra will get two Vande Bharat train

महाराष्ट्र को एक साथ मिलेगी दो वंदे भारत ट्रेन, 10 फरवरी को पीएम मोदी दिखाएंगे झंडी

Vande Bharat train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सीएसएमटी-सोलापुर

Edited By :   Modified Date:  January 30, 2023 / 04:11 PM IST, Published Date : January 30, 2023/4:08 pm IST

मुंबई: Vande Bharat train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सीएसएमटी-सोलापुर और सीएसएमटी-शिरडी को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ये दो वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लोकप्रिय तीर्थ शहरों को आसान कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। महाराष्ट्र पहला राज्य होगा जिसके पास दो अंतर-राज्यीय वंदे भारत एक्सप्रेस होंगी। इसी के साथ यह पहला मौका है जब एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Rajinikanth के आवाज और फोटो का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने दी चेतावनी… 

CSMT से दोनों ट्रनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम मोदी

Vande Bharat train : सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। दोनों ट्रेनें हफ्ते में छह दिन चलेंगी। बता दें कि महाराष्ट्र में पहले से ही दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। एक ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद और दूसरी नागपुर से विलासपुर से बीच चल रही हैं। वंदे भारत 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने फिलहाल इन्हें 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें : Team India का ये धाकड़ ओपनर खेलेगा दूसरे देशों के लिए, किया सन्यास का ऐलान, लंबे समय से नहीं हुआ था चयन

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी दोनों वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat train : रिपोर्ट्स के अनुसार सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले सफर में तीन बजे मुंबई से चलेगी। यह दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड और मनमाड होते हुए शिरडी पहुंचेगी। वहीं सोलापुर-सीएसएमटी का सफर सोलापुर से होगा। यह दोपहर बाद तीन बजे सोलापुर से चलेगी और कुर्डुवाडी, दौण्ड, पुणे, लोनावाला, करजत, कल्याण, ठाणे, दादर होते हुए सीएसएमटी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : नामाज के बाद मस्जिद में धमाका, 20 लोगों की मौत 90 लोगों से ज्यादा घायल, मची अफरातफरी 

Vande Bharat train : एक रिपोर्ट के अनुसार सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस रेगुलर रन में मुंबई के सीएसएमटी से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और दोपहर बाद 12.10 बजे शिरडी पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 5 बजकर 25 मिनट पर साईनगर शिरडी से चलेगी और रात 23.18 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी पांच घंटे 55 मिनट में पूरी करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें