महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी हिरासत में, 3 घंटे थाने में बैठाकर रखा, आज ही के दिन ​गिरफ्तार हुए थे 'बापू' |

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी हिरासत में, 3 घंटे थाने में बैठाकर रखा, आज ही के दिन ​गिरफ्तार हुए थे ‘बापू’

Mahatma Gandhi's great grandson Tushar Gandhi in custody: इस भगौड़ी सरकार ने मुझे भी आज हिरासत में लिया इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं... उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को खतरा है, अब हम आतंकवादी तो हैं नहीं।

Edited By :   Modified Date:  August 9, 2023 / 05:21 PM IST, Published Date : August 9, 2023/5:21 pm IST

Mahatma Gandhi’s great grandson Tushar Gandhi in custody: मुंबई। महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने आज बता कि मुझे आज सुबह 7:00 बजे हिरासत में लिया था। कहा गया कि हम जो ‘शांति यात्रा’ कर रहे थे उससे कानून-व्यवस्था को खतरा था…मुझे वहां 3 घंटे बैठा कर रखा…मेरा भाग्य है कि 1942 में बापू को आज ही के दिन अंग्रेजों के खिलाफ खड़े होने के लिए गिरफ्तार किया गया। इस भगौड़ी सरकार ने मुझे भी आज हिरासत में लिया इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं… उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को खतरा है, अब हम आतंकवादी तो हैं नहीं।

read more:  पुलिस वाले ने रेसिंग बाइक पर किया स्टंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, और फिर…

दरअसल, हर साल ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी पर पीपुल्स मूवमेंट के तौर पर गिरगांव चौपाटी पर तिलक प्रतिमा से अगस्त क्रांति मैदान तक मार्च निकाला जाता है। आरोप है कि पुलिस ने बुधवार सुबह तुषार गांधी और तीस्ता सीतलवाड़ को मार्च में शामिल न होने के लिए कहा था, बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके साथ 50 कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया। वहीं, तीस्ता सीतलवाड़ को घर में रहने के लिए कहा गया है, तीस्ता सीतलवाड़ ने ट्वीट कर बताया कि मुझे मार्च में शामिल होने से रोकने के लिए मेरे घर के बाहर 20 जवानों की पुलिस टुकड़ी को तैनात किया गया है।

read more:  फंड की कमी से ट्रेनिंग रूकी, घुड़सवारों ने मदद के लिए ईएफआई और सरकार से संपर्क किया