महुआ मोइत्रा ने विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा पर साधा निशाना

महुआ मोइत्रा ने विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 10:57 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 10:57 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने 10 विधानसभा सीट और भाजपा ने दो सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई।

मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में चार में से चार सीट जीत ली है जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने राष्ट्रीय स्तर पर 13 में 10 सीट पर जीत दर्ज की। भाजपा और उसके एजेंसी राज की हार का सिलसिला जारी है।’’

प्रधानमंत्री को ‘टैग’ करते हुए तृणमूल सांसद ने पोस्ट में कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं ‘तुमसे न हो पाएगा’ नरेन्द्र मोदी।’’

उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीट पर जीत दर्ज की। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में दो और भाजपा शासित उत्तराखंड में दो सीट पर जीत हासिल की।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सभी चार सीट जीतीं, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम सीट पर विजय हासिल की। तमिलनाडु में द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने विक्रवांडी निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की।

भाषा आशीष राजकुमार

राजकुमार