Durgapur Gangrape Case: दुर्गापुर गैंगरेप केस में आया बड़ा अपडेट! मुख्य आरोपी वासिफ अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्गापुर पुलिस ने रेप पीड़िता के पुरुष मित्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस शिकायत के मुताबिक आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ बाहर जाने के बाद छेड़छाड़ की थी, कल आरोपी को सुबह अदालत में पेश किया जाएगा।
Chhattisgarh Police Suspend
- पुलिस ने पीड़िता के सहपाठी को भी हिरासत में लिया।
- पीड़िता का बयान जज के सामने किया गया दर्ज।
- ओडिशा सीएम ने पीड़िता से बात की और सहयोग का आश्वासन दिया।
Durgapur Gangrape Case: दुर्गापुर के आई क्यू सिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन दिन पहले छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है, पीड़िता के सहपाठी को भी संदिग्ध भूमिका के चलते हिरासत में लिया गया। आरोपी को कल सुबह अदालत में पेश किया जाएगा, पुलिस का कहना है कि पूछताछ और तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस सभी आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है और मंगलवार को घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएशन किया गया। इसी दौरान पीड़िता का गुप्त बयान जज के सामने दर्ज करवाया गया। शुरुआत की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार पांच युवकों में से एक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था जबकि बाकी की भूमिका की जांच जारी है।
सीएम ने की पीड़िता से बात
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को फोन पर पीड़िता से बात की और हरसंभव सहयोग का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद पीड़िता की मां और ओडिशा महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना महांति से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम आपके साथ हैं, दोषियों को सख्त और उदाहरण बनने वाली सजा दिलाई जाएगी।’
कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश
Durgapur Gangrape Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल पुलिस को आदेश दिया है कि दुर्गापुर के उस निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बिना अनुमति और अप्रमाणित प्रवेश पूरी तरह से रोका जाए जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। कोर्ट ने अस्पताल परिसर और आसपास शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। उधर कॉलेज प्रशासन ने अदालत से परीक्षा के दौरान भीड़ हटाने की मांग की है। घटना के बाद बीजेपी और भी कई विपक्षी दलों ने कॉलेज के पास विरोध प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उन्होनें 19 अक्टूबर तक प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
आरोपी की बहन ने की पुलिस की मदद
इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांचवें आरोपी सफीकुल शेख की गिरफ्तारी उसकी सगी बहन रोज़िना की मदद से हुई। रोज़िना ने पुलिस को सहयोग करते हुए अपने भाई को गोपालमाठ अंडरपास के पास बुलाया और उसे खुद पुलिस के हवाले कर दिया। रोज़िना ने कहा, ‘मैं भी किसी की बेटी हूं। ऐसी घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। जो दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए।’ हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका भाई जांच में निर्दोष साबित होगा।’
ये भी पढ़ें-

Facebook



