बीजीबी के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाये रखते है: बीएसएफ बंगाल फ्रंटियर

बीजीबी के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाये रखते है: बीएसएफ बंगाल फ्रंटियर

बीजीबी के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाये रखते है: बीएसएफ बंगाल फ्रंटियर
Modified Date: December 1, 2024 / 06:50 pm IST
Published Date: December 1, 2024 6:50 pm IST

कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने रविवार को कहा कि वह प्रभावी सीमा प्रबंधन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के अनुरूप बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाए रखता है।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने पूरे वर्ष अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें कीं, जिनमें एक महानिरीक्षक स्तर की बैठक, तीन डीआईजी स्तर की बैठक और 23 कमांडेंट स्तर की चर्चाएं शामिल हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रभावी सीमा प्रबंधन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के अनुरूप, बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाए रखता है।’’

 ⁠

इसमें कहा गया है कि इन बैठकों से विश्वास, सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिलता है जिससे सीमा सुरक्षा में सुधार होता है।

बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदू मंदिरों तथा समुदाय के सदस्यों पर हमलों के कारण पड़ोसी देश के साथ-साथ भारत और कुछ अन्य देशों में भी प्रदर्शन हुए हैं।

भारत ने शुक्रवार को कहा था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। साथ ही, उसने पड़ोसी देश में उग्र बयानबाजी और हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में