वल्ला सब्जी मंडी की स्थिति को लेकर मजीठिया ने सिद्धू पर साधा निशाना

वल्ला सब्जी मंडी की स्थिति को लेकर मजीठिया ने सिद्धू पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - February 12, 2022 / 09:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

अमृतसर, 12 फरवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लगाया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहने के बाद अपने पंजाब मॉडल की बात से लोगों को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।

मजीठिया ने यहां वल्ला सब्जी मंडी में मीडिया से कहा कि सिद्धू राज्य विधानसभा चुनाव से पहले खोखले वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर की इस मंडी की ‘दयनीय’ स्थिति से सिद्धू की सच्चाई उजागर हो जाती है।

मजीठिया ने कहा, “लोग देख सकते हैं कि कैसे व्यापारियों को यहां जल निकासी की सुविधा के बिना खराब परिस्थितियों में अपना व्यवसाय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा इस तथ्य के बावजूद है कि व्यापारी करों के माध्यम से राज्य के खजाने में सैकड़ों करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं।”

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता अमृतसर पूर्व सीट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

मजीठिया ने कहा कि सिद्धू अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहने के बाद अपने पंजाब मॉडल की बात से लोगों को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा

नेत्रपाल उमा

उमा