Kedarnath Gaurikund Accident : केदारनाथ में बड़ा हादसा, गौरीकुंड के पास गिरे पत्थरों के बड़े-बड़े चट्टान, 3 श्रद्धालुओं की मौत

केदारनाथ में बड़ा हादसा, गौरीकुंड के पास गिरे पत्थरों के बड़े-बड़े चट्टान, Major accident in Kedarnath, huge rocks fell near Gaurikund

Kedarnath Gaurikund Accident : केदारनाथ में बड़ा हादसा, गौरीकुंड के पास गिरे पत्थरों के बड़े-बड़े चट्टान, 3 श्रद्धालुओं की मौत

Today News and Live Updates 21 July 2024

Modified Date: July 21, 2024 / 11:04 am IST
Published Date: July 21, 2024 10:06 am IST

नई दिल्लीः Major accident in Kedarnath उतराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गौरीकुंड के पास पहाड़ों से लैंड स्लाइड हुई और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। इन गिरते पत्थरों की चपेट में आने के चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु चोटिल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई है।

इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं, जिसके कारण कई तीर्थयात्री मलबे में फंस गए हैं। तीन यात्रियों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। इन सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि आठ अन्य घायल हैं। घायलों में गुजरात और महाराष्‍ट्र के यात्री बताए जा रहे हैं।

Read More : Good News for Farmers: किसानों के लिए खुशखबरी, इन फसलों पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, खाते में आएंगे इतने हजार रुपए 

 ⁠

मृतकों के नाम

  • किशोर अरुण पराटे, महाराष्‍ट्र, उम्र 21 साल
  • अनुराग बिष्‍ट, तिलवाड़ा
  • सुनील महादेव, महाराष्‍ट्र, उम्र 24 साल

घायलों के नाम

  • चेला भाई चौधरी, गुजरात, उम्र 23 साल
  • जगदीश पुरोहित, गुजरात, उम्र 45 साल
  • अभिषेक चौहान, महाराष्‍ट्र, उम्र 18 साल
  • धनेश्‍वर दांडे, महाराष्‍ट, उम्र 27 साल
  • हरदाना भाई पटेल, गुजरात, उम्र

Read More : Foot Massage From Farmer: अपनी समस्या लेकर बैंक पहुंचा था किसान, मैनेजर करवाने लगा ऐसा काम, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून 

CM Dhami ने व्‍यक्‍त किया दुख

वहीं हादसे पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा- ‘केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

चारधाम यात्रियों की संख्या घटी

बता दें कि IMD ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हुई है। हालांकि चारधाम यात्रियों की संख्या अब घटने लगी है, जो कि दिवाली तक चलती रहेगी। अभी श्रद्धालुओं की संख्या कम है। मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण हो रही लैंड स्लाइड की घटनाओं के चलते लोग कम आ रहे हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।