Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तरकाशी में हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन के बाद टनल में फंसे 40 मजदूर, राहत और बचाव कार्य जारी

Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक टनल में 40 मजदूर फंस गए हैं। ऐसा टनल में भूस्खलन होने की वजह से हुआ है।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2023 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 12, 2023 / 11:45 AM IST

नई दिल्ली : Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक टनल में 40 मजदूर फंस गए हैं। ऐसा टनल में भूस्खलन होने की वजह से हुआ है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी के तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक सुरंग का निर्माण भी हो रहा है। वहीं, सूचना मिलते ही बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है। टनल से मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें : Bhind Assembly Election 2023: ” मतदाताओं को धमकाता है ये प्रत्याशी” कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाया आरोप 

जानकारी के मुताबिक, सुरंग के अंदर 40 से ज्यादा मजूदर काम कर रहे थे। जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इस हादसे की पुष्टि की है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ और संबधित कंपनी के प्रयासों से मलबे को हटाने का काम जा रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल मौके पर मौजूद

Uttarkashi Tunnel Accident : एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। ये हादसा रविवार सुबह 5:00 बजे हुआ है। सिलक्यारा की ओर सुरंग के द्वार से 200 मीटर की दूरी पर यह भूस्खलन हुआ है। उस वक्त वहां कई मजदूर काम कर रहे थे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp