Malkangiri Latest News: आदिवासी महिला की सिरकटी लाश मिलने से इस जिले में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने 163 घरों को किया आग के हवाले, प्रशासन ने इन सेवाओं पर लगाई पाबंदी

Malkangiri Latest News: आदिवासी महिला की सिरकटी लाश मिलने से इस जिले में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने 163 घरों को किया आग के हवाले, प्रशासन ने इन सेवाओं पर लगाई पाबंदी
Modified Date: December 9, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: December 9, 2025 5:58 pm IST

सुकमाः Malkangiri Violence Latest News जिले सटे ओडिशा के मल्कानगिरी के स्वामीपदर क्षेत्र में एक आदिवासी महिला की सिर कटी लाश मिलने से भड़के जनाक्रोश के बाद इलाके में भारी तनाव कायम है। सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महिला का शव दफनाया गया, लेकिन उसका कटा हुआ सिर अभी तक बरामद नहीं हो सका है। गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 163 घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 1 दिसंबर को गांव की यह महिला लापता हो गई थी। 3 दिसंबर को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके एक दिन बाद यानी 4 दिसंबर को जंगल में महिला का सिर विहीन शव मिला। शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट था कि हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई है। महिला की हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोग भड़क उठे और एमवी-26 गांव के करीब 163 घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की। खबर है कि पारंपरिक हथियारों से लैस 5 हजार से ज्यादा आदिवासी लोग पास के एमवी-25 गांव में इकट्ठा हुए और जमावड़े के कुछ हिस्से हिंसक हो गए। इससे पहले, बदमाशों ने कथित तौर पर एमवी-26 गांव में प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया और घास के ढेर और घरों में आग लगा दी, जिससे रविवार को हालात काफी बिगड़ गए। इसके बाद इलाके में जारी अशांति ने इलाके में लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिशें

Malkangiri Violence Latest News घटना के बाद जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी और शाम 6 बजे से पूरे जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएँ निलंबित कर दी हैं। प्रशासन ने संभावित प्रतिक्रियाओं को रोकने के लिए पुलिस की 8 प्लाटून और बीएसएफ की दो प्लाटून तैनात की हैं। मलकानगिरी पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया। DIG (दक्षिण-पश्चिमी) कंवर विशाल सिंह, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सोमेश कुमार उपाध्याय और एसपी विनोद पाटिल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर दोनों समूहों के साथ बैठक की। पुलिस ने एमवी-26 गांव में हमले के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कई लोग फरार बताए जा रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।