School Time Change Collector Order: स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव… 30 दिसंबर तक इतने बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश
School Time Change Collector Order: स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव… 30 दिसंबर तक इतने बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, प्रशासन ने जारी किया आदेश
School Time Change Collector Order/Image Source: IBC24
- खरगोन में शीतलहर
- स्कूलों का समय बदला
- 30 दिसंबर तक लागू
खरगोन: School Time Change Collector Order: मध्यप्रदेश के खरगोन में शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने सुबह लगने वाले स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। आदेश के अनुसार अब नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद खोले जाएंगे।
स्कूल टाइम में बड़ा बदलाव (School Time Change Latest Order)
School Time Change Collector Order: खरगोन जिले में तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुँचने पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. कानूडे ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश निजी सहित सभी सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश के अनुसार 30 दिसम्बर 2025 तक स्कूलों के समय में यह परिवर्तन प्रभावी रहेगा। शीतलहर में स्कूलों का समय बदले जाने पर परिजनों और बच्चों ने राहत की सांस ली है।
खरगोन में शीतलहर का असर (School Time Change Notification Today)
School Time Change Collector Order: परिजनों का कहना है कि शीतलहर में खासकर छोटे बच्चों को स्कूल छोड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब स्कूलों के समय में बदलाव होने से बच्चों सहित परिजनों को भी राहत मिल सकेगी।

Facebook



