मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार से आरक्षण सीमा बढ़ाकर 68 प्रतिशत करने का आग्रह किया

मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार से आरक्षण सीमा बढ़ाकर 68 प्रतिशत करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 09:02 PM IST

हुबली, एक मई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से आरक्षण सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 68 प्रतिशत करने की मांग की।

खरगे ने केंद्र सरकार पर जातिगत गणना शुरू करने के लिए इच्छुक नहीं होने और कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए दबाव के बाद सहमत होने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने हुबली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मांग करता हूं कि केंद्र आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाए और इसे बढ़ाकर 67 से 68 प्रतिशत करे।”

यह रैली कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ अभियान के तहत हुई थी। इसमें महंगाई को लेकर भी विरोध जताया गया।

पार्टी ने आरोप लगाया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

खरगे ने कहा कि तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण के अनुरूप कोटा को बढ़ाकर 68 प्रतिशत किया जाना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आरक्षण को 67 से 68 प्रतिशत तक करने की राह पर है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र शुरू में जाति जनगणना कराने के लिए उत्सुक नहीं था।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “केंद्र सरकार कभी भी जनगणना नहीं करना चाहती थी लेकिन हमें नहीं पता कि उन्हें कैसे इतनी सद्बुद्धि आई।”

खरगे ने यह भी जानना चाहा कि 2021 में जनगणना क्यों नहीं हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर जनगणना उस समय हुई होती, तो हमें नागरिकों की स्थिति, उनकी प्रति व्यक्ति आय, उनके वेतन, सृजित नौकरियों की संख्या और गरीबी से बाहर आए लोगों की संख्या का पता चल जाता।

खरगे ने कहा, “अब जब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इसे कराने का फैसला किया है, तो हमारा अनुमान है कि केंद्र सरकार इस काम को पूरे मन से नहीं कर रही है।”

खरगे ने गणना कार्य को पूरा करने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की।

उन्होंने कहा, “आपको (केंद्र सरकार को) इसे तीन महीने में पूरा करना होगा, तभी हम यह निष्कर्ष निकालेंगे कि आप जनगणना कराने में रुचि रखते हैं। अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो हम मान लेंगे कि आप इसके लिए इच्छुक नहीं हैं।”

खरगे ने रेखांकित किया कि उन्होंने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे (जातिगत गणना) पूरा करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया था।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपनी मांग दोहराई।

उन्होंने पूछा, “हमें बताएं कि पहलगाम में क्या और क्यों हुआ। क्या यह केंद्रीय बलों, स्थानीय पुलिस या सीमा सुरक्षा बलों की खुफिया और सुरक्षा चूक के कारण हुआ?”

आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या पर खरगे ने कहा कि केंद्र को घटना का ब्यौरा बताना चाहिए।

उन्होंने सर्वदलीय बैठक की मांग दोहराई।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश