Mallikarjun Kharge Security: मोदी सरकार को सता रही मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा की चिंता.. मुहैया कराया Z+ सिक्योरिटी..
Mallikarjun Kharge Z+ Security
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार के गृह विभाग ने देशभर के कई वीआईपी नेताओं के सुरक्षा की समीक्षा की हैं। इस रिव्यू के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा में बड़ा इजाफा किया गया हैं। अब उन्हें सरकार की तरफ से जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई जाएगी। बताया गया हैं कि खरगे आगामी चुनाव के मद्देनजर देशभर का दौरा करेंगे। लिहाजा उनकी सुरक्षा को देखते हुए अब पूरे 24 घंटे 30 सशस्त्र जवान खरगे कोई इर्दगिर्द रहेंगे।
इन्हे भी Z+ की सुरक्षा
खरगे अब तीन शिफ्टों में 24 घंटे लगभग 30 सीआरपीएफ कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इस कवर में बुलेटप्रूफ गाड़ी, पायलट और एस्कार्ट भी शामिल है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को सीआरपीएफ कमांडो के साथ जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है।

Facebook



