Mallikarjun Kharge Live Press Conference
Mallikarjun Kharge Live Press Conference : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब कम ही समय रह गया है। चुनाव से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पीएम मोदी की लक्षद्वीप वाली तस्वीरों पर निशाना साधा है। साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रूपरेखा बताई।
Mallikarjun Kharge Live Press Conference : मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर तो जाते नहीं हैं। लक्षद्वीप जाकर समुंदर किनारे अपनी तस्वीरें खिचवाने में व्यस्त रहते हैं। लोगों तक पहुंचने के लिए हमारी पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने जा रही है। जो पूर्व से लेकर पश्चिम तक चलेगी। खरगे ने कहा कि हमने लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का संसद के माध्यम से भी प्रयास किया लेकिन अगर संसद में चुप रहो तो दिक्कत और अगर कुछ बोलो तो निष्कासित कर दिया जाता है।